29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियाआप के आरोप पर तिहाड़ जेल अधिकारी ने कहा-पार्टी की आशंकाएं निराधार ...

आप के आरोप पर तिहाड़ जेल अधिकारी ने कहा-पार्टी की आशंकाएं निराधार   

आप पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया की हत्या कराने का आरोप लगाई है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का दुश्मनी निकालने का यह कौन सा तरीका है।    

Google News Follow

Related

शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया रोज नए सियासी हलचल होती रहीं है। अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेजने के पीछे बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल के कमरा नंबर एक में रखा गया है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट ट्रायल वाले लोगों को यहां नहीं रखा जाता है। यहां खतरनाक और अपराधी किस्म के खूंखार कैदियों को रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को ख़तरनाक कैदियों के बीच रखा गया है जो एक छोटे इशारे पर ही किसी की हत्या कर सकते हैं। हम भले बीजेपी के प्रतिद्व्न्दी है लेकिन क्या राजनीति में ऐसी कोई दुश्मनी होती है। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में नहीं हरा पाए, नगर निगम चुनाव में नहीं हरा पाए तो क्या इस तरह से बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

वहीं इस आरोप के बाद  जेल अधिकारी ने बताया कि सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर कोई  समझौता नहीं किया गया है। उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। वॉर्ड सीजे- एक में रखा गया है। जहां एक भी गैंगस्टर नहीं हैं और वे अच्छा आचरण करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां किसी परेशानी के ध्यान और अन्य गतिविधियां की जा सकती हैं। जेल अधिकारी ने बताया कि सिसोदिया को नियमों के अनुसार ही सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। उनके बारे में जो आशंका है वह निराधार है।

ये भी पढ़ें 

नागालैंड में भाजपा के साथ जाएगी एनसीपी? पवार से चर्चा के बाद, होगा फैसला

वर्धा : मध्य प्रदेश और विदर्भ से 100 बैल गाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें