दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों पर कब्जा जमाकर बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं बीजेपी को 104 सीटों से संतोष करना पड़ा है। जबकि कांग्रेस ने नौ सीट जीती है। वहीं तीन वार्डो में निर्दलीयों ने अपना परचम लहराया है। इस चुनाव 1349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इसके लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था। मतगणना में 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
वहीं, धन शोधन के मामले में जेल की हवा खा रहे सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में तीनों वार्डों में आम आम आदमी हार गई है जबकि इन वार्डों ने बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बता दें इस समय जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनके जेल में मिल रही सुविधा को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। जेल में मसाज, अधिकारियों के साथ गप्पे और उनके कमरे में झाड़ू पोंछा लगाते सफाई कर्मचारियों की वीडियो वायरल हो चुकी है। अब जैन के इलाके में आप उम्मीदवारों की जीत नहीं होना पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है। जैन शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र से आते हैं।
जिसमें बीजेपी ने तीनों वार्डो ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है। इस क्षेत्र में सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग़ वार्ड आता है। ये तीनो ही वार्ड अनारक्षित हैं। बता दें कि 2017 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 181 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। उस समय दिल्ली नगर निगम तीन हिस्सों में बंटा हुआ था।जबकि कुल वार्डों की संख्या 272 थी। अब इस तीनों हिस्सों को मिलाकर एक दिया गया है अब कुल वार्डों की संख्या 250 है।
ये भी पढ़ें
अमानतुल्लाह खान और ताहिर हुसैन के इलाके में आप का नहीं चला जादू