25 C
Mumbai
Thursday, January 1, 2026
होमदेश दुनिया"ममता, क्रूरता की रानी! BJP के बाद, अधीर रंजन को भी संदेशखाली...

“ममता, क्रूरता की रानी! BJP के बाद, अधीर रंजन को भी संदेशखाली जाने से रोका  

टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आदमियों द्वारा संदेशखाली की महिलाओं का अपहरण कर यौन उत्पीड़न करने का आरोप  

Google News Follow

Related

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली पर बवाल मचा हुआ है। यह राजनीति का आखड़ा बन गया है। जी हां, शुक्रवार को जहां बीजेपी नेताओं को संदेशखाली जाने से रोक दिया गया। इसके बाद कांग्रेस सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन को वहां जाने से रोका गया। जिसके रंजन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले बीजेपी की टीम संदेशखाली जाने की कोशिश कर रही थी,लेकिन बंगाल पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया।

दरअसल, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के लोगों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम पर हमला किया था। तव से वह सुर्ख़ियों में बना हुआ है। वहीं, बंगाल सरकार शाहजहां शेख को बचाने के लिये बीजेपी और ईडी पर तरह तरह का आरोप लगा रही है। अब शाहजहां शेख के आदमियों द्वारा संदेशखाली की महिलाओं का अपहरण कर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। दावा किया जा रहा है कि कई आदिवासी और हिन्दू महिलाओं को जबरन उसके आदमी उठा ले जाते थे और उनका यौन शोषण करने के बाद छोड़ देते थे।

महिलाओं का आरोप है कि शाहजहां शेख के आदमी संदेशखाली में घर घर जाकर देखते थे कि कौन महिला या लड़की  सुंदर है और उसे उठा ले जाते थे। महिलाओं का आरोप है कि जब महिलायें उनके साथ जाने से इंकार करती थी, तो उनके साथ मारपीट की जाती थी या उनके परिवार के आदमियों को उठाकर ले जाया जाता था और उनके साथ मारपीट की जाती थी, ऐसा इसलिए किया जाता था कि महिलायें उनके पास जाएंगी और उनका शोषण किया जाता था। संदेशखाली की महिलायें शाहजहां शेख के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

महिलाएं शाहजहां शेख के खिलाफ कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी इस मामले को बड़े पैमाने पर उठाते ममता पर लगातार हमलावार है। अब कांग्रेस सांसद रंजन ममता बनर्जी पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि ” ममता, क्रूरता की रानी हैं और वे आग से खेल रही हैं। हम जो करेंगे राजनीतिक तौर पर करेंगे , हम वहां बंदूक नहीं ले जा रहे हैं। बीजेपी रुकी, लेकिन हम कुछ और हैं।

ये भी पढ़ें 

नीतीश कुमार के लिए लालू यादव तैयार कर रहे पिच!, क्या करेंगे “सुशासन बाबू”          

राम का विरोध करने वाले अब बोल रहे जय सियाराम, PM का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस के बैंक अकाउंट से हटा “ताला”, फ्रीज होने का माकन ने किया था दावा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,532फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें