अखिलेश ने चली बड़ी दांव, खान को किया खुश, राजभर को झटका  ​

इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्णय के बाद उन नेताओं की तमाम कोशिशों पर पानी फिर गया, जो विधान परिषद में जाने के लिए जुगत लगाए हुए थे​|​ वहीं​,​ आजम खान के एक करीबी को एमएलसी बनाकर नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई है​|​ ​

अखिलेश ने चली बड़ी दांव, खान को किया खुश, राजभर को झटका  ​

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भाजपा ने विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है|​​ एक तरफ सपा के चारों उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है तो वहीं भाजपा​​ ने 9 एमएससी कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है|​​

इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्णय के बाद उन नेताओं की तमाम कोशिशों पर पानी फिर गया, जो विधान परिषद में जाने के लिए जुगत लगाए हुए थे| वहीं​,​ आजम खान के एक करीबी को एमएलसी बनाकर नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई है|​ ​
सपा गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव में उतरने वाले ओम प्रकाश राजभर भी बेटे अरविंद के लिए एमएलसी सीट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें भी अखिलेश यादव की तरफ से झटका लगा है|आगे दोनों नेताओं के बीच रिश्ते क्या करवट लेंगे यह तो वक्त ही बताएगा| इसी तरह जासमीर अंसारी की तरह इमरान मसूद भी कांग्रेस छोड़ सपा में आए थे, लेकिन उनको न तो विधानसभा चुनाव, ना ही राज्यसभा और ना ही विधान परिषद में उम्मीदवार बनाया गया| उन्हें अखिलेश यादव ने झटका देकर शाहनवाज खान शब्बू को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है|

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है|​​ इन उम्मीदवारों में शाहनवाज खान, मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं. जासमीर अंसारी कांग्रेस और स्वामी प्रसाद मौर्य चुनावों से पहले भाजपा​​ छोड़ सपा में आए थे|​ ​

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र : हाई अलर्ट, ड्रोन करेंगे संवेदनशील​ क्षेत्रों की निगरानी​

Exit mobile version