मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दे, मैनपुरी से आज पर्चा दाखिल करेंगी डिंपल यादव

    ग्रामीण इलाकों को साधने सघन प्रचार करेगी समाजवादी पार्टी  

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दे, मैनपुरी से आज पर्चा दाखिल करेंगी डिंपल यादव

मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी समाजवादी पार्टी कर रही है। आज अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव नामांकन करेंगी। इससे पहले उन्होंने मुलायम सिंह के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवपाल यादव डिंपल के नामांकन के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मैनपुरी उपचुनाव को लेकर से बड़े बड़े दावे कर रही है। लेकिन जब नतीजा आएगा तो उनके सभी दावे हवा में होंगे। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई है। जिस पर समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

बताया जा रहा है कि डिंपल यादव नामांकन के बाद मैनपुरी सीट से प्रचार का आगाज करेंगी। बताया जा रहा है कि मैनपुरी सीट पर नामांकन करने की तैयारी समाजवादी पार्टी जोर शोर से कर रही है। यादव परिवार शनिवार को ही सैफई पहुँच गया था और इसके साथ ही नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई थी। प्रस्तावक के साथ चार सेट का नामांकन पत्र भी तैयार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद डिंपल यादव औपचारिक तौर पर प्रचार अभियान शुरू करेगी। इस दौरान वे ग्रामीण इलाकों पर विशेष जोर देंगी।

वैसे यादव परिवार के अन्य लोग इस प्रचार अभियान में जुट गए हैं। धर्मेंद्र यादव और तेज प्र्ताप यादव प्रचार शुरू कर चुके हैं। समाजवादी के दोनों नेता मैनपुरी सीट पर जीत दर्ज कर चुके  हैं। कहा जा रहा है कि मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी इन दोनों नेताओं का अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें        

 

गुजरात में ओवैसी की डूबेगी लुटिया, 19% BJP को पसंद करते हैं मुसलमान  

​तेलंगाना में खिलेगा ‘कमल’- PM मोदी

Exit mobile version