राहुल गांधी के ‘लिंचिंग’ वाले ट्वीट पर मालवीय ने कांग्रेस का खोला काला चिट्ठा

राहुल गांधी के ‘लिंचिंग’ वाले ट्वीट पर मालवीय ने कांग्रेस का खोला काला चिट्ठा
राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर लिखा कि साल 2014 से पहले लिंचिंग शब्द नहीं सुने आता था। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पंजाब और कुछ स्थानों पर कुछ लोगों को पीट पीटकर मारे जाने के बाद यह ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। हालांकि, उनके ट्वीट पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय राजीव गांधी को इसका ‘जन्मदाता’ बताया है। उन्होंने दो वीडियो शेयर कर  कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है।
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था। # थैंक्यू मोदी जी। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दो वीडियो शेयर कर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कांग्रेस के करतूतों को सामने लाया है। दोनों वीडियो इंदिरा गांधी के मारे जाने के बाद के हैं, एक वीडियो में राजीव गांधी का विवादित बयान है, जिसमें वह कहते नजर आते हैं कि ”जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो थोड़ी धरती हिलती है…
इसके अलावा अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा कि, ”सिखों के खून-खराबे को सही ठहराते हुए  मॉब लिंचिंग के जन्मदाता राजीव गांधी से मिलें। कांग्रेस सड़कों पर उतरी, खून का बदला खून से लेंगे,जैसे नारे लगाए। महिलाओं के साथ रेप किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर डाले, नालों में फेंके जले हुए शवों को कुत्तों ने खाया। इसके अलावा भी मालवीय एक और ट्वीट किया है जिसमें सन लिखा हुआ है जिसमें कुछ लोगों के मारे जाने के बारे में जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें

बेटियों की शादी की उम्र बढ़ाने से कुछ लोगों हो रही तकलीफ: PM 

स्वर्ण मंदिर मामला: ब्रिटिश सिख सांसद का विवादित ट्वीट, हटाया 

Exit mobile version