शाह का MVA पर निशाना, पूछा- सहकारी बैंकों में कौन किया घोटाला?  

शाह का MVA पर निशाना, पूछा- सहकारी बैंकों में कौन किया घोटाला?  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में डॉ विट्ठलराव विखे पाटिल साहित्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम और सहकारिता परिषद सम्मेलन में शिरकत की। अमित शाह शिरडी के साईं बाबा का भी दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के सहकारी बैंकों में करोड़ों रुपये के कथित घोटालों पर सवाल उठाया। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 19 दिसंबर को पुणे के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां राजनीतिक टिप्पणी करने नहीं आया हूं। बस सहकारी आंदोलन के कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि केंद्र उनके साथ है। लेकिन साथ ही हमें दक्षता बढ़ाने, पेशेवर छात्रों को लाने की जरूरत है और उन्हें लाओ।”

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद सहकारिता मंत्रालय बनाने के लिए किसी ने नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का सहकारिता आधार है, इसलिए आजादी के अमृत उत्सव में सहकारिता मंत्रालय बनाया गया।
उन्होंने कहा कि हमें सहकारी आंदोलन की कमियों को मुक्त करने की जरूरत है। एक समय था जब महाराष्ट्र के जिला सहकारी बैंकों को देखा जाता था, लेकिन आज केवल तीन बचे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के सहकारी बैंकों में हुए पर सवाल उठाते हुए कहा कि करोड़ों रूपये के घोटाले कैसे हुए? क्या आरबीआई ने किया? आरबीआई ने ऐसा नहीं किया।

ये भी पढ़ें 

शिवसेना में खुलकर सामने आई अंतर्कलह 

पीएम मोदी ने दिया नया नारा, ‘यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी’  

Exit mobile version