पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह!

"इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।"

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह!

amit-shah-pays-tribute-pahalgam-terror-attack-victims

मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने न केवल घाटी को, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बेगुनाह पर्यटकों पर हुए इस कायराना हमले ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद के सबसे बड़े आतंकी वारदातों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस त्रासदी के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) के बाहर आयोजित एक भावुक समारोह में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वहां पुष्पचक्र अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान गृहमंत्री का चेहरा गंभीर था, और पूरे वातावरण में एक सन्नाटा पसरा हुआ था। यह सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं थी, यह पूरे देश की ओर से आतंक के खिलाफ एक असंदिग्ध संदेश था—हम टूटेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।

गृहमंत्री शाह ने घटना के तुरंत बाद ही श्रीनगर पहुंचकर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सेना, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घटना की जानकारी दी और X पर एक पोस्ट में लिखा—”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को घटना की जानकारी दी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।”

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर एक दो दिवसीय राजकीय दौरे पर थे, अपना दौरा अधूरा छोड़ दिल्ली लौट आए। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की।

उधर कश्मीर घाटी में, राजनीतिक दलों से लेकर व्यापारिक संगठनों तक सभी ने इस हमले की निंदा करते हुए पूर्ण बंद का आह्वान किया। घाटी में शोक और आक्रोश का मिला-जुला माहौल है। देश भर के नागरिकों में गुस्सा है और एक सुर में आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़ें:

सीएम धामी ने पहलगाम के इस्लामी हमले में मृतकों के लिए बैठक में रखा मौन, दी श्रद्धांजलि!

शहीद नौसेना अधिकारी को दी श्रद्धांजलि, विशेष विमान से शव लाया जा रहा है दिल्ली!

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माने जा रहे लश्कर का खूनी आतंकी सैफुल्लाह कसूरी!

Exit mobile version