केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (29 अगस्त)को बिहार में कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे भारतीय राजनीति का अब तक का सबसे बड़ा पतन करार दिया और राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की।
अमित शाह ने बिहार में आयोजित इंडिया गठबंधन की ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस नेताओं ने सबसे निंदनीय काम किया है। उन्होंने मोदी जी की मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। हर कांग्रेस नेता ने मोदी जी के खिलाफ अपमानजनक भाषा बोली है।”
शाह ने आगे कहा, “दो दिन पहले जो हुआ, उसने पूरे देश को पीड़ा दी है। मोदी जी की मां ने गरीब परिवार में जीवन व्यतीत किया, अपने बच्चों को संस्कार दिए और अपने बेटे को ऐसा बनाया कि वह आज देश का सबसे भरोसेमंद नेता बना। ऐसी जीवन गाथा के लिए अपमानजनक शब्द कहना भारत की जनता कभी सहन नहीं करेगी। राजनीतिक जीवन में इससे बड़ा पतन और कुछ नहीं हो सकता।”
गृहमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बाकी है तो वे मोदी जी, उनकी दिवंगत मां और देश की जनता से माफी मांगें। भगवान सबको सद्बुद्धि दें।”
अमित शाह के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक इस विवाद पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें:
बाढ़ प्रभावित इलाकों में ‘स्वर्णिम यादें’: पंजाब के मंत्रियों का वीडियो वायरल, कांग्रेस का हमला
दिल्ली-NCR में बारिश से हवाई और जमीनी यातायात प्रभावित, 170 से ज्यादा उड़ानें लेट!
सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार !



