यूपी में अनुज सिंह एनकाउंटर, सिंह के पिता ने कहा, अखिलेश का कलेजा अब ठंडा हुआ!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा था कि अपराधी किसी भी जाति, धर्म व मजहब का हो उसको उचित स्थान पर पहुंचाने का कार्य हम करते रहेंगे|

यूपी में अनुज सिंह एनकाउंटर, सिंह के पिता ने कहा, अखिलेश का कलेजा अब ठंडा हुआ!

Anuj-Sings-encounter-in-UP-Singhs-father-said-Akhileshs-heart-has-cooled-down-now

उत्तर प्रदेश में डकैत मंगेश यादव के बाद अब अनुज सिंह का भी एनकाउंटर सियासी रंग लेता दिखाई दे रहा है| इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगेश एनकाउंटर को जाति से जोड़कर सीएम योगीनाथ को घेरने की कोशिश की, जबकि योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा था कि अपराधी किसी भी जाति, धर्म व मजहब का हो उसको उचित स्थान पर पहुंचाने का कार्य हम करते रहेंगे|इसके बावजूद अखिलेश यादव को मंगेश यादव की अपराधिक प्रवृत्ती और उसके कृत्य नहीं दिखाई दिए बल्कि एक डकैत में यादव जाति ज्यादा दिखाई दी|

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्य नाथ पर सवाल उठाते हुए ‘एक्स’ पर अनुज की बहन का वीडियो साझा किया| उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा की शोक में डूबी एक बहन के आंसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं, लेकिन हृदयहीन व असंवेदनशील लोगों के लिए इसका कोई महत्व नहीं।

वही, दूसरी एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं जो नाइंसाफी है। अनुज के पिता धर्मराज ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में ठाकुर के मारे जाने से अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई। बता दें कि इस मामले में  मंगेश यादव को मार गिराए जाने पर अखिलेश व राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे और जाति विशेष को निशाने पर रखने की बात कही थी।

गौरतलब है कि अनुज प्रताप सिंह उन्नाव के शुक्लागंज में चार किलो चांदी बेचने की फिराक में था। इससे मिलने वाली रकम को लेकर वह किसी दूसरे राज्य में पनाह लेने वाला था। उसके पास मौजूद चांदी नई होने की वजह से सराफा कारोबारी को संदेह हुआ और उसने खरीदने से मना कर दिया। सुल्तानपुर की घटना से भयभीत व्यापारी ने अनुज के पास मौजूद चांदी नई होने और उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी तत्काल व्यापार मंडल के अपने साथियों को दी, जिसके बाद एसटीएफ से इसे साझा किया गया।

डकैती का मास्टरमाइंड अमेठी का विपिन सिंह 29 अगस्त को ही रायबरेली कोर्ट में दूसरे मामले में सरेंडर करके जेल चला गया था। अमेठी के ही सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन को तीन सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। 11 सितंबर को डकैती का खुलासा किया गया। विनय शुक्ला, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह और अरविंद यादव को जेल भेजा गया था। 20 सितंबर को अजय यादव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान डकैतों से ढाई किलो सोना और 30 किलो चांदी बरामद की गई थी।  

सुल्तानपुर डकैती के आरोप में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद मोहनगंज के फरार अरबाज व फुरकान के गांव में भी सन्नाटा है।दोनों के परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है।गांव के लोग भी मौन साधे हैं।सुल्तानपुर डकैती में मोहनगंज के अशापुर रूरू गांव निवासी अरबाज भी आरोपी है।पुलिस को उसकी तलाश है। अभी वह फरार है। गांव में सन्नाटा है। उसके एक घर पर ताला लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें-

सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार, चला रहें थे जाली नोटों का कारोबार; तमंचे, सुतली बम और सिमकार्ड बरामद!

Exit mobile version