As Good As My Word: BJP नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला  

केएम चंद्रशेखर की पुस्तक As Good As My Word में उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप   

As Good As My Word: BJP नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला    

राहुल गांधी बीजेपी पर उद्योगपतियों का समर्थन करने का आरोप लगाते रहे हैं। अब बीजेपी ने मनमोहन सरकार में एक कैबिनेट सचिव द्वारा लिखी गई पुस्तक का हवाला देकर उन पर हमला बोला है। जिसमें उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाने की बात की गई है। बीजेपी के नेता अमित मालवीय इस पुस्तक के कुछ अंश को ट्वीट किया है।

As Good As My Word पुस्तक: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मनमोहन सरकार में कैबिनेट सचिव रहे केएम चंद्रशेखर द्वारा लिखी पुस्तक हाल ही में  प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक का नाम  As Good As My Word है। इस पुस्तक में चंद्रशेखर ने मनमोहन सरकार के दौरान राजनीति और ब्यूरोक्रेसी से जुड़े प्रसंगों को लेकर पुस्तक को लिखा है। अमित मालवीय इसी प्रसंगों को उठाते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
यूपीए सरकार और उद्योगपतियों के रिश्ते: अमित मालवीय ने पुस्तक के कुछ हिस्सों को ट्वीट किया है। जिसमें यूपीए सरकार और उद्योगपतियों के रिश्तों को लेकर उजागर किया गया है। इतना ही नहीं यूपीए सरकार में बनाई गई आर्थिक नीतियों के बारे में भी लिखा गया है। बीजेपी नेता ने गैस प्राइस जुड़े प्रसंग पर लिखे गए एक पेज को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि तब यूपीए सरकार ने मुकेश अंबानी का साथ दिया था। वहीं चंद्रशेखर लिखते हैं कि मै इस निष्कर्ष पहुंचा था कि मुकेश ज्यादा प्राइस मांग रहे थे। मुझे लग रहा था कि मुकेश मांग ज्यादा तार्किक नहीं हैं।जबकि देश के हिसाब से ये प्राइस कम करनी चाहिए थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों पर सवाल: वहीं अमित मालवीय ने 26 /11 हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बनाई गई नीतियों पर भी सवाल उठाया। इस बिंदु पर अमित मालवीय ने पुस्तक का एक पेज शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने मोदी सरकार और मनमोहन सरकार के कार्यकाल में प्रशासनिक सुधारों का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि केएम चंद्रशेखर की यह पुस्तक उनकी आत्मकथा है जो तीन सौ पन्नों की है। जिसमें मनमोहन सरकार के दौरान ब्यूरोक्रेसी और राजनीति से जुड़े प्रसंगों का जिक्र किया गया है।
ये भी पढ़ें 

 

मनीष सिसोदिया के छापे के दावे पर सीबीआई का आइना, कही ये बात    

​एनसीपी को बड़ा झटका, शरद पवार के करीबी सांसद की सदस्यता रद्द​ ​​!

नितिन गडकरी को ​दाऊद के नाम से जान से मारने की दी धमकी​, मांगी ​फिरौती ​!

Exit mobile version