असम: पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार !

इससे 15 दिन पहले भी बंगलुरु की तरफ जाने की कोशिश में घुसपैठ कर आयी 4 महिलाए त्रिपुरा से पकड़ी गई थी।

असम: पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार !

Assam: Five Bangladeshi infiltrators arrested!

मंगलवार (16 जुलाई) को असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से सरकारी रेलवे पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ये पांचो घुसपैठ गुवाहाटी से बंगलुरु जाने की फिरात में थे। इससे 15 दिन पहले भी बंगलुरु की तरफ जाने की कोशिश में घुसपैठ कर आयी 4 महिलाए त्रिपुरा से पकड़ी गई थी।

पूछ्ताछ करने पर घुसपैठों का कहना है की ये काम-धंदे की तलाश में भारत में घुसे है। बैंगलोर में उनसे कोई मिलनेवाला था जो उनके नकली कागजात बनवा कर उनके लिए काम की खोज करनेवाला था। ऐसे में यह चिंता का विषय बन जाता है की बैंगलोर में ऐसे कौन लोग है जो बांग्लादेश से आनेवाले अवैध घुसपैठों के दाना पानी की व्यवस्था कर रहा है।

गिरफ्तार किए इन घुसपैठों में २ महिलाए और तीन पुरुष है। इन घुसपैठों की के नाम अब्दुल्ला, मोहम्मद इस्माइल सरदार (19), मोहमद मोइन (18 एफ), फरजाना (18 एफ), और सोहिद सिकदर (22) है। सिकदर बांग्लादेश के खुलना से है, जबकि अन्य बांग्लादेश के सिलहट जिले के निवासी हैं।

कुछ दिन पहले बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स और स्पेशल ब्रांच पोलिस स्टेशन ने जॉइंट ऑपरेशन के दरम्यान अगरतला से पांच और अवैध घुसपैठ पकडे थे। उनके नाम मोहम्मद सफीकुल इस्लाम (32), समीम रेजा (9), सेलिना बीबी (20), इब्राहिम सरदार (24) और सिमुल हुसैन (28) है।

इससे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है की बांग्लादेशी मुस्लिम बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठ कर रहे है, और यहाँ मौजूद घुसपैठ और दलाल उनकी रहने खाने और नकली दस्तावेज बनाने की व्यवस्था में जुटे है। घुसपेठ के मामले राष्ट्रिय सुरक्षा के साथ लोगों की आमदनी और सामाजिक सुरक्षा को भी आहात करते है। बांग्लादेश से होनेवाले अवैध घुसपैठ जल्द से समाधान नहीं निकाला गया तो देश में अराजकता का माहौल निर्माण होने का खतरा है।

यह भी पढ़े-

स्टारलिंक के स्पेसेक्स द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गए 20 सैटलाइट नीचे गिरे।

 

Exit mobile version