28 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमदेश दुनियाअयोध्या दौरा: V​HP​ की हिंदुओं से अपील, ​राष्ट्रहित​ में एकजुट होकर करें...

अयोध्या दौरा: V​HP​ की हिंदुओं से अपील, ​राष्ट्रहित​ में एकजुट होकर करें मतदान!

यही नहीं आगामी चुनाव को देखते हुए कहा कि युवा अपने घर और आसपास के हर मतदाता का मतदान होना सुनिश्चित कराएं| इसके साथ ही हिंदुओं से मतदान ​में​ नोटा का विकल्प​ नहीं चुनने की अपील की है।​

Google News Follow

Related

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ​का आयोध्या में तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है| बैठक के दूसरी दिन विहिप ने तीन प्रस्ताव पास करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही देश में ‘राम राज्य’ युग का प्रारंभ हो गया है| वही उन्होंने हिन्दुओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी जातिगत सोच को पीछे छोड़कर राष्ट्रहित में मजबूती से मतदान करें| यही नहीं आगामी चुनाव को देखते हुए कहा कि युवा अपने घर और आसपास के हर मतदाता का मतदान होना सुनिश्चित कराएं| इसके साथ ही हिंदुओं से मतदान ​में​ नोटा का विकल्प​ नहीं चुनने की अपील की है।​

​गौरतलब है कि विहिप की 25 से 27 फरवरी यानि 3 दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया|बैठक में विश्व हिन्दू परिषद ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास कियता गया|हिंदू समुदाय को विश्व की अगुवाई करने की यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।लोकसभा चुनाव के ठीक पहले विहिप की इस अपील को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

इस प्रस्ताव में आगामी लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जीवन मूल्यों के लिए बेहद आवश्यक चुनाव बताया गया है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य और विहिप के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल के रखे प्रस्ताव को बैठक में पास कर दिया गया है। साथ ही समृद्ध और शक्तिशाली देश सौंपना हम सबका दायित्व है।

​विश्व​ हिन्दू परिषद ने कहा है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर ​प्राण​ प्रतिष्ठा के बाद एक नए युग का आरंभ हो गया है। अब रामराज्य की यात्रा आरम्भ हो गई है।​ इसके साथ ही हिंदू सभ्यता के नए सांस्कृतिक जीवन मूल्य स्थापित हो रहे हैं। इस नये युग के निर्माण का उत्तरदायित्व हिंदू समाज को स्वीकार करना होगा​, उसके लिए तैयार करना होगा। संगठन ने ​लोगों​ से अपने जीवन में रामलला के जीवन मूल्यों को ​आत्मसात​ करें।​

यह भी पढ़ें-

पाक​ में खेला! जेल में बंद इमरान खान और आईएसआई ने ​उठाया एक बड़ा कदम​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें