27 C
Mumbai
Sunday, September 8, 2024
होमदेश दुनियाबदरुद्दीन अजमल के बयान पर बवाल, कहा- लूट, रेप में नंबर हैं...

बदरुद्दीन अजमल के बयान पर बवाल, कहा- लूट, रेप में नंबर हैं मुस्लिम 

अजमल ने मुस्लिम समुदाय में अपराध की प्रवृति के लिए शिक्षा को जिम्मेदार ठहराया है 

Google News Follow

Related

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुखिया ने बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिम समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है।अजमल ने कहा ” हम मुसलमान चोरी डकैती, लूट, रेप जैसे अपराधों में नंबर एक हैं। जेल जाने में भी नंबर एक पर हैं। ” अब अजमल के बयान की खूब आलोचना की जा रही है। बावजूद इसके वे अपने बयान पर कायम है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैंने जो कहा है उसमें कोई गलत नहीं है। मै अपने बयान पर कायम हूं।

अजमल ने मुस्लिम समुदाय में सबसे ज्यादा अपराध की प्रवृति के लिए शिक्षा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना और उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि “मै दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय में शिक्षा की कमी देखी है। मैंने दुःख व्यक्त किया है कि हमारे बच्चे शिक्षा नहीं लेते हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं यहां तक मैट्रिक की शिक्षा भी पूरी नहीं करते हैं।

इस दौरान अजमल ने लड़का लड़कियों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की ओर देखने के बजाय दूसरी ओर देखने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के घर में महिलाएं हैं, सभी का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि मुस्लिम समाज की नाकामियों के लिए सरकार पर आरोप लगाए जाते हैं। उन्होंने शिक्षा को लेकर बड़ी समस्या है। वे पढ़ें लिखे नहीं हैं। शिक्षा के मामले में हम सरकार पर दोष मढ़ देते हैं। लेकिन वे मुस्लिम क्षेत्र में  डॉक्टर या इंजिनियर मांगते हैं तो हम नहीं दे पाते हैं। उन्होंने यह बात 20 अक्टूबर को पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही थी।

ये भी पढ़ें 

मुकेश अंबानी को मारने की धमकी, 20 करोड़ नहीं देने पर धोना पडेगा जान से हाथ   

कौन हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य?, जिसे गले लगाकर PM मोदी ने लिया आशीर्वाद 

असम में दूसरी शादी करने पर रोक, सरकार ने लागू किया 58 साल पुराना नियम   

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,399फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें