25.1 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमराजनीतिभास्कर जाधव ने छिड़का है जनता के घाव पर नमक,ठाणे BJP महिला...

भास्कर जाधव ने छिड़का है जनता के घाव पर नमक,ठाणे BJP महिला मोर्चा अध्यक्षा का ठाकरे सरकार पर प्रहार

ठाणे शहर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा मृणाल पेंडसे ने कहा-महाराष्ट्र की महिलाओं से जाधव माँगें माफी

Google News Follow

Related

ठाणे। विनाशकारी बारिश के कहर से संकट में फंसी जनता के आंसू पोंछने का दिखावा कर व उसकी पीड़ा का मजाक उड़ाने वाले तथा राज्य के मुख्यमंत्री के आंखों के सामने महिलाओं का अपमान करने वाले विधायक भास्कर जाधव को राज्य की महिलाओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और सत्ता की चर्बी दिखाकर आम जनता के घाव पर नमक छिड़कने के इस प्रकरण में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे जाधव के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई करें, यह मांग करते हुए ठाणे शहर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा मृणाल पेंडसे ने ऐसा न होने की स्थिति में राज्य भर में महिलाओं का तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।

गुहागर के शिवसेना भास्कर जाधव द्वारा चिपलून में मुख्यमंत्री के समक्ष एक संकटग्रस्त महिला से बदसलूकी करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार से किसी तरह की मदद की अपेक्षा न करना व्यर्थ है, उस प्रसंग का वीडियो देख राज्य भर की जनता ठाकरे सरकार की इस असलियत को अच्छी तरह समझ गई है। अपने सामने ही की गई इस उद्दंडता के लिए जाधव को फटकारे बिना उल्टे उन्हीं के इशारे पर वहाँ से खिसक लेने का मुख्यमंत्री ठाकरे का रवैया उनकी बदसलूकी का समर्थन करना व संकटग्रस्तों के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशून्यता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा है कि पूरी तरह तबाह हो चुके संकटग्रस्तों को फौरी मदद देना तो दूर, इस घोषणा तक न कर हाथ हिलाते वापस लौट आए।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें