गुजरात में भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे CM, विधायक दल की मुहर   

भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करें। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। 

गुजरात में भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे CM, विधायक दल की मुहर   

गुजरात में भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। गुजरात में चुने गए नए विधायकों की बैठक हुई। जिसमें भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया। हालांकि,बीजेपी पहले ही यह घोषित कर दिया था कि भूपेंद्र पटेल के ही नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। बता दें कि गुजरात में हाल ही सम्पन्न हुए चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है।

भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा मौजूद थे। बताया जा रहा है कि गुजरात में भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करें। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री  अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि नए नेता का चयन मात्र औपचारिकता थी,क्योंकि बीजेपी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि गुजरात चुनाव भूपेंद्र पटेल के  चेहरे पर लड़ा जाएगा। इस चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने  जीत दर्ज की है। बता दें कि पिछले साल उन्हें विजय रुपाणी के स्थान पर मुख्यमंत्री बनाया गया है।
ये भी पढ़ें

पांडुलिपियों को सहजने के लिए मूर्ति परिवार 7.5 करोड़ का करेंगे दान!

11 दिसंबर को पीएम मोदी का महाराष्ट्र और गोवा दौरा

पंजाब में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

Exit mobile version