30 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमदेश दुनियाUP: 3 माह तक फ्री राशन, CM योगी का बड़ा ऐलान

UP: 3 माह तक फ्री राशन, CM योगी का बड़ा ऐलान

चुनाव के दौरान दिए गए अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने की दिशा में भी पहल की जा सकती है।

Google News Follow

Related

ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। पहली कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए स्वतंत्र देव सिंह और संजय निषाद सहित सभी नवनियुक्त मंत्री लखनऊ के लोक भवन में पहुंचे थे। आज शनिवार को बैठक में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए, मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही चुनाव के दौरान दिए गए अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने की दिशा में भी पहल की जा सकती है।

लखनऊ के लोक भवन में पहली कैबिनेट बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि, अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।” वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी।”

गौरतलब है कि, इस योजना के तहत अगले तीन और माह तक खाद्यान्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी आदि मिलता रहेगा। ये योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। इस योजना के तहत 15 करोड़ गरीब परिवार के लोगों को 35 किलोग्राम अनाज मिलता है।

वही, इससे पहले शुक्रवार शाम लखनऊ में हुए ऐतिहासिक और भव्य समारोह में योगी समेत 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ लिया। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अपने कैबिनेट के सहयोगियों को दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन आज की कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है, क्योंकि आज की कैबिनेट की बैठक में पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर फैसला किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: “हथौड़ा” ले सोमैया निकले दापोली !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,544फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें