26 C
Mumbai
Wednesday, December 31, 2025
होमक्राईमनामाबिहार: दबंगों ने किया विधायक के सामने सरकार के अधिकारी पर हमला!

बिहार: दबंगों ने किया विधायक के सामने सरकार के अधिकारी पर हमला!

सदर बीडीओ रवि शंकर कुमार ने सिंघौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Google News Follow

Related

बिहार सरकार की सत्ताधारी दल जदयू विधायक के सामने ही बिहार सरकार के अधिकारी पर हमला हो गया। हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पर, सियासी गलियारे में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। इतना ही जिस पंचायत में भवन निर्माण को लेकर वाद विवाद पैदा हुआ उस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी जदयू के प्रदेश महासचिव हैं।
दरअसल, सदर प्रखंड के लडवारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर कई महीनों से प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, लरुआरा पंचायत के ही एक दबंग परिवार द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। निर्माण कार्य भी नहीं होने दिया जा रहा था।
इसके बाद बीते दिनों जिला प्रशासन और सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर उक्त निर्माण के लिए तैयारी की गई थी। प्रशासनिक आदेश भी निकल गए थे पर जिस गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना था वहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी अत्यधिक है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय अल्पसंख्यक दबंग परिवार के द्वारा लोगों की भीड़ जुटाकर प्रशासनिक आदेश की भी धज्जियां उड़ाई गई।  इतना ही नहीं इस दौरान एसडीएम पर हमले और सरकारी मोबाइल तोड़ देने की भी घटना हुई। अब  जिला प्रशासन और इस मामले मसले को लेकर गंभीरता बरत रही है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों पंचायत सरकार भवन निर्माण के विरोध को देखते हुए एसपी और सदर एसडीएम के आदेश पर दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई थी। तय समय में निर्माण कार्य पूरा कराने का भी निर्देश था। लेकिन, कुछ ग्रामीणों के विरोध के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था।

इसी को लेकर 23 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक बुलाई गई। इसमें यह तय हुआ था कि सरकार द्वारा निर्धारित स्थल पर ही भवन बनेगा। बैठक के बाद भी कुछ असामाजिक तत्वों ने ठेकेदार को काम करने से रोक दिया और हंगामा शुरू कर दिया।
सदर एसडीएम ने जब समझाने की कोशिश की तो आरिफ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उक्त सरकारी कार्य में बाधा डाला और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने  आरिफ को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

मामले में सिंघौल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, स्थानीय मुखिया और एसडीओ बैठक करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया गया। देखते ही देखते आरिफ और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे हिरासत में ले लिया। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें-

सोना तस्करी में आरोपी अभिनेत्री की जमानत याचिका ख़ारिज !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,535फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें