गुरुवार को सीपीआई की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर नाराजगी जताई। पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की पहली बैठक पटना हुई थी जिसका नाम भी तय हो गया ,लेकिन काम नहीं हो रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ” आजादी से इन्हें कोई लेना देना नहीं है। बापू को लोग भुलाने का उपक्रम किया जा रहा है। इसलिए हम लोग सभी दल एकजुट हुए है तय किया है कि जो लोग देश को बदलना चाह रहे हैं, उसको बचाइए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम लोग कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पर उनको इन सब चीजों की कोई चिंता नहीं है। अभी वे पांच राज्यों के चुनाव में लगे हुए,जब खत्म हो जाएगा तो वे खुद ही बुला लेंगे। वैसे हम लोग देश को एकजुट करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ” मेरा सीपीआई से पुराना नाता है। 1987 में जब चुनाव लड़ा था तो हमारे इलाके में सारे सीपीआई और सीपीएम के लोगों ने मदद की थी। इसलिए मेरा उनसे पुराना रिश्ता है। सबको एकजुट करके एक नीति बनाकर अगर बढ़ेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार ने सीपीआई का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपने इस कार्यक्रम में बुलाया उसके लिए हम आप के साथ हैं।
ये भी पढ़ें
49वें शतक से चूके विराट कोहली, तो कर लेते सचिन तेंदुलकर की बराबरी
राजस्थान में BJP जारी की तीसरी लिस्ट, CM गहलोत के सामने कौन?