25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियासत्ता परिवर्तन के बाद विभागों का बंटवारा, नीतीश ने संभाला गृह, सम्राट...

सत्ता परिवर्तन के बाद विभागों का बंटवारा, नीतीश ने संभाला गृह, सम्राट वित्त             

नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है।

Google News Follow

Related

बिहार सत्ता परिवर्तन के बाद शनिवार को विभागों का बंटवारा किया गया। जिसमें बीजेपी के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त विभाग और दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है। बता दें कि, नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है। पाला बदलने के बाद बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाया तो बीजेपी ने अपने दो नेताओं उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया।

विभाग बंटवारा में गृह विभाग नीतीश कुमार ने अपने पास रखा इससे पहले भी नीतीश कुमार गृह विभाग अपने पास रखते आये हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार के पास, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग उनके पास है। साथ ही उनके पास वे भी विभाग जो किसी मंत्री मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है।

जबकि बीजेपी के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त विभाग, वाणिज्य कर, नगर विकास आवास, स्वास्थ्य,खेल पंचायती, उद्योग पशुपालन एवं मत्य पालन के साथ विधि विभाग है। दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान और भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति और युवा, लघु जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शामिल है।

वहीं, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण और खाद्य एवं उपभोक्ता  संरक्षण  का मंत्री बनाया गया है। निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को विज्ञान प्रावैधिकी विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग का भार सौंपा गया है। “हम” के नेता और विधायक संतोष सुमन को एससी एसटी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

डॉक्टर प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन और पर्यटन विभाग को सौंपा गया है। बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना विकास,मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सौंपा गया है। विजय चौधरी को जल संसाधन,संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन,शिक्षा और सूचना एवं जन संपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें

भारत रत्न: लालकृष्ण आडवाणी हुए भावुक, हाथ जोड़ किया अभिवादन

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के ऐलान पर शरद पवार ने दी बधाई !

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, उनके नाम है यह रिकॉर्ड

अचानक प्रकट हुई पूनम पांडे, कहा- मै ज़िंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर पर कही यह बात

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें