इस बंटवारे में बराबर की हिस्सेदारी मिली है, जबकि छोटे सहयोगियों को भी दी गई हैं। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा की संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया है। नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया। मोदी के हनुमान को 29 सीट, पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई। अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा की एनडीए के सीट शेयरिंग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। उसी हिसाब से हमारा काम होगा। दिल्ली हम जा रहे हैं सीटों की घोषणा के लिए राहुल गांधी और खड़गे जी के साथ जॉइंट मीटिंग है। वहीँ मुकेश सहनी की नाराजगी पर कहा की मैं उस विषय पर बात नहीं कर सकता हूं। मुकेश सहनी से मैं पूछूंगा उसके बाद बयान दूंगा।



