31 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024
होमदेश दुनिया..... तो नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से नौवीं बार बनेंगे सीएम! ...

….. तो नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से नौवीं बार बनेंगे सीएम!   

रविवार को नीतीश कुमार की हो सकती है ताजपोशी,सुगबुगाहट हुई तेज       

Google News Follow

Related

खबरों के अनुसार नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से एक फिर रविवार को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लें सकते हैं। वैसे यह दावा सूत्रों के हवाले से किया गया है। हालांकि  जिस तरह आरजेडी और जेडीयू में तल्खियां बढ़ी हैं उससे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से अलग होकर उसी पाले में जा गिरे जहां से वे अलग हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा को दो उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा। ऐसा ही समझौता बीजेपी और जेडीयू में 2020 में किया था।नीतीश कुमार ने शनिवार को सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है।

वहीं, बीजेपी सत्ता में शामिल होने से पहले अपने विधायकों और नेताओं का मन टटोल रही है। बीजेपी अपने सभी नेताओं को विश्वास में लेकर ही नीतीश कुमार के साथ जाना चाहती है। खबरों के अनुसार फिलहाल विधानसभा भंग नहीं की जाएगी और चुनाव भी नहीं कराएं जाएंगे।क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव है इसलिए कोई पार्टी जल्दबाजी में नहीं है। अभी सभी दलों की निगाहें लोकसभा चुनाव पर लगी हुई है। वैसे ऐसी भी खबरें आई थी की, सत्ता परिवर्तन के बाद लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी कराये जा सकते हैं। वैसे बिहार की राजनीति किस करवट बैठेगी यह अभी कहना जल्दबाजी होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार को इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में कम सीट दे सकती है।

वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी में में भाजपा के साथ जाने पर सहमति और असहमति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने नीतीश कुमार द्वारा जदयू के प्रमुख पद से हटाए गए ललन सिंह लालू प्रसाद यादव की राजद को छोड़ने के खिलाफ हैं, जबकि संजय झा और अशोक चौधरी जैसे  नेताओं ने भाजपा के साथ गठबंधन करने पर जोर दे रहा है। बता दें कि, कहा गया था कि ललन सिंह लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने  गुणा गणित लगा रहे थे। इसलिए नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटा दिया।

ये भी पढ़ें 

JDU-RJD में बड़ी तल्खी: पाला बदलेंगे नीतीश कुमार! एक्टिव हुई BJP

गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत    

ASI रिपोर्ट अंतिम फैसला नहीं, कहा-अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,301फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
192,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें