27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 'पेड PR' 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ‘पेड PR’ 

बीजेपी का दावा यात्रा में शामिल होने वाले अभिनेता और अभिनेत्री को बांटे गए पैसे  

Google News Follow

Related

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करने के बाद विवादों में घिर गई थी। इस दौरान कई सिने अभिनेता और अभिनेत्री भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। जिस पर बीजेपी सवाल उठा रही है। महाराष्ट्र के बीजेपी और विधायक नेता नितेश राणे ने दावा कि है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं। वहीं ऐसा ही कुछ दावा बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने भी किया है। उन्होंने ट्वीट एक अन्य ट्वीट पर कमेंट किया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले अभिनेत्रियों को भुगतान किया गया था।

बता दें कि  कुछ दिन से भारत जोड़ो यात्रा में कई सेलिब्रेटी भी शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये सभी सेलिब्रेटी यात्रा के समर्थन में साथ जुड़ रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने इन अभिनेता और अभिनेत्रयों के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने सवाल उठाया हैं। दो  दिन पहले ही  रश्मि देसाई और आकांक्षापुरी शामिल हुई थी। जिसके बारे में कांग्रेस ने अभिनेत्रियों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें एक कैप्शन लिखा गया था की ये सच्चाई के साथ की लड़ाई का समर्थन किया है। इन अभिनेत्रियों ने कई पोज में तस्वीर खिचवाई थी।

इससे पहले महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट। तमिल फिल्मों की हीरोइन पूनम कौर भी शामिल हो चुकी हैं। इतना ही नहीं जब यह यात्रा तमिलनाडु में थी तो हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुकी है। बताया जाता है कि उसने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद देशभर में आंदोलन हुआ था। रश्मि देसाई और आकांक्षापुरी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के एक दिन बाद हिंदी मराठी अभिनेता  अमोल पालेकर भी अपनी पत्नी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे।

वहीं, अमित मालवीय ने कहा कि इस यात्रा के जरिये राहुल गाँधी की छवि सुधारने के अलावा कांग्रेस और कुछ जो हासिल किया है वह है आपने आगे पीछे सेवक मंडली बना ली। कांग्रेस पेड पीआर कर रही हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर वे कौन लोग हैं जो राहुल गांधी का साथ देने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें

शिंदे गुट का दावा जल्द विधायक और सांसद से खाली हो जायेगी उद्धव सेना 

​सुषमा अंधारे के ‘वो’ वीडियो ​की​ भाजपा विधायक ने की आलोचना !​

आफताब ने कोर्ट में कबूला जुर्म: ‘कहा- हां मैंने ही श्रद्धा को मारा डाला’ 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें