भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थीम सांग लांच किया है, जिसके बोल हैं “सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं। तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। इस वीडियो में उज्ज्वला योजना, डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास योजना और मोदी सरकार के विदेश नीति सहित कई क्षेत्रों के उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। इसे भाजपा के नव मतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी के सामने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लांच किया।
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं,
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं…Today, BJP National President Shri @JPNadda launched BJP's official campaign for the 2024 general elections in the virtual presence of Honourable Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/cqpcekKWEV
— BJP (@BJP4India) January 25, 2024
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबके सामने बहुत बड़ा लक्ष्य रखा है। वो है, सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत बनके रहेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने नए मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि यह मेरे लिए पहला मौक़ा है जब इतने सारे युवाओं से संवाद कर रहा हूं।
शायद यह दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए यह पहला अवसर है। उन्होंने कहा कि 18 से लेकर 25 साल की उम्र ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलाओं का साक्षी बनता है। इसके साथ आपको एक और जिम्मेदारी उठानी है वह दुनिया किन सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में आप सब की भागीदारी।
पीएम मोदी ने नए मतदाताओं से संवाद साधते हुए कहा कि यह कालचक्र कारणों से बहुत महत्वपूर्ण है। पहला यह कि आप सभी लोग ऐसे समय में है जब देश का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा भारत कल यानी 26 जनवरी को अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। उन्होंने कहा कि अगला 25 साल आप लोगों के लिए और भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। आप लोगों का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।
ये भी पढ़ें
काशी कनेक्शन! रामलला का चित्र आया सामने, किसने बनाया मनमोहक रूप?
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुई अभिनेत्री रेवती, धर्मनिरपेक्षता कहा …
टूट गया इंडिया गठबंधन! ममता के ऐलान से सकते में कांग्रेस, कह दी ये बात