विधान परिषद चुनाव में भी मतदान

भाजपा ने उतारा पांचवा उम्मीदवार

विधान परिषद चुनाव में भी मतदान

राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र विधान परिषद के दस सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को सभी दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। भाजपा के पास चार उम्मीदवारों की आसान जीत के लिए पर्याप्त वोट हैं पर पार्टी ने पांचवा उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।

सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी के तीनों दल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने दो-दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि भाजपा के पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे राज्यसभा चुनाव की तरह विधान परिषद चुनाव के लिए भी वोटिंग की नौबत आ सकती है।

सुभाष देसाई का रिटायर: सत्तारूढ़ शिवसेना प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को दोबारा उम्मीदवारी नहीं दी है। देसाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी और विश्वास पात्र माने जाते हैं। विधान परिषद की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 9 जून नामांकन की अंतिम तिथि है। शिवसेना पूर्व मंत्री सचिन अहिर और नंदूरबार के शिवसेना जिला प्रमुख आमशा पाडवी को उम्मीदवारी दी है।

भाजपा में दावेदारों की भारी भीड़: भाजपा से विधान परिषद के लिए पांच उम्मीदवार उतारे हैं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के अलावा विधानसभा चुनाव हारे राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और पांचवे उम्मीदवार के तौर पर प्रसाद लाड को उम्मीदवारी दी है।

कांग्रेस से भाई जगता-हंडोरे: कांग्रेस पार्टी ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे को अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट के लिए पार्टी की तरफ से कई दावेदार थे।

निबांलकर-खडसे को उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद: राकांपा विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को प्रत्याशी बना सकती है।

चुनावी कार्यक्रम
9 जून: नामांकन की अंतिम तिथि
10 जून: को चुनाव आवेदनों की जांच
13 जूनः आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि

20 जून: मतदान
मतगणना 20 जून को शाम 5 बजे के बाद होगी।
इनका समाप्त हो रहा कार्यकाल

भाजपा

सदाभाउ खोत
सुजीत सिंह ठाकुर
प्रवीण दरेकर
प्रसाद लाड

विनायक मेटे
दिवंगत आर.एन. सिंह
शिवसेना
सुभाष देसाई
दिवाकर रावते

राकांपा
रामराजे नाइक निंबालकर
संजय दौंड

ये भी पढ़ें

 

मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास, यह सपना अधूरा

अब रिमोट वोटिंग से प्रवासी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी  

Exit mobile version