बिहार दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्य को “क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया” कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार (6 जून) को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “जिस पार्टी के साथ राहुल गांधी का गठबंधन है, वही तो फादर ऑफ क्राइम है।”
जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार की वास्तविक स्थिति का कोई ज्ञान नहीं है। “वह एयर कंडीशनर से निकलकर आए हैं और हवा-हवाई बातें कर रहे हैं। बिहार को क्राइम कैपिटल कहने से पहले उन्हें यह देखना चाहिए कि जिनके साथ वह खड़े हैं, उन्होंने राज्य में अपराध की संस्कृति को जन्म दिया है।”
भाजपा अध्यक्ष ने ‘इंडिया गठबंधन’ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “यह गठबंधन बिहार में अपराधियों का छाता बन गया है। जितने अपराधी आज सक्रिय हैं, वे सब इसी गठबंधन के लोग हैं। यह जांच का विषय है कि अपराध किसके संरक्षण में फल-फूल रहा है।”
राहुल गांधी की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर भी दिलीप जायसवाल ने हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और उनके जैसे नेताओं को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। अभी हाल ही में भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, लेकिन राहुल गांधी पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलते हैं। जिनका खाते हैं, उनके खिलाफ ही बोलते हैं।”
इससे पहले राहुल गांधी ने नालंदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा था कि “बिहार, जो कभी सत्य, न्याय और अहिंसा की धरती थी, आज ‘क्राइम कैपिटल’ बनता जा रहा है। आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर है।”
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है। एक ओर जहां भाजपा उनके बयानों को देशविरोधी और तथ्यों से परे बता रही है, वहीं कांग्रेस और राजद जैसे गठबंधन सहयोगी उनके समर्थन में उतर आए हैं। फिलहाल, इस बयानबाजी ने आने वाले विधानसभा उपचुनावों और 2025 के चुनावी माहौल को पहले ही गरमा दिया है।
यह भी पढ़ें:
G7 Summit:पीएम मोदी ने स्वीकारा नए कनाडाई प्रधानमंत्री का निमंत्रण !
बांग्लादेश: अगले साल अप्रैल तक प्रधानमंत्री की कुर्सी से चिपके रहेंगे मुहम्मद यूनुस
मध्य एशियाई देशों से आतंकवाद के खिलाफ भारत का संपूर्ण समर्थन !



