बीएमसी ने बांद्रा स्थित ठाकरे गुट की एक शाखा पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि यह शाखा मातोश्री बंगले के पास स्थित है। बीएमसी का दावा है कि शाखा अवैध तरीके से बनाई गई थी। जबकि ठाकरे गुट का कहना है कि इस जगह पर चालीस साल से शाखा थी। बीएमसी द्वारा यूपी के सीएम योगी के तर्ज पर चले बुलडोजर पर घमासान मचा हुआ है।
गौरतलब है कि ठाकरे गुट के ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़ दिया गया है। वार्ड क्रमांक 96 के पूर्व पार्षद हाजी हमील खान यह कार्यालय बताया जा रहा है। जिस अब तोड़ दिया गया है। ठाकरे गुट का आरोप है कि शिंदे सरकार पहले हमारे नेताओं के पीछे ईडी को लगाया गया था। अब हमारे नेताओं के कार्यालयों को ढहाया जा रहा है। इन कार्रवाइयों से यह समझ में आ रहा है कि हमारे नेताओं को केवल परेशान किया जा रहा है।
इस संबंध में हमील खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिंदे गुट 10 करोड़ का ऑफर दिया था जिसे मैंने ठुकरा दिया। इसी वजह से शाखा को तोड़ा गया है। उन्होने कहा कि बीएमसी ने इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया था लेकिन शाखा को तोड़ दिया। खान ने कहा कि वे बाला साहेब ठाकरे के सच्चे सैनिक है। कुछ भी हो जाए लेकिन ठाकरे गुट के प्रति वफादार बने रहेंगे। इस कार्रवाई पर ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि महापालिका शिंदे गुट की गुलाम हो गई है। जबकि बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि बीएमसी ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें
अब हरियाणा में इस योजना के तहत पेड़ों को मिलेगी 2500 पेंशन, जाने वजह
US के राष्ट्रपति की उम्र से PM मोदी के गिफ्ट से क्या है कनेक्शन? जाने धार्मिक महत्व