पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्ष की आलोचना को निराधार बताया और कहा कि ऐसे सवाल राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाते हैं।
अपने गृहनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान बृजभूषण ने कहा, “भारत की हार या विदेश नीति की विफलता पर क्या राहुल गांधी को गर्व होगा? अगर भारतीय विमान सफल न होते, तो क्या देश उनके साथ खड़ा होता? उन्हें यह नहीं मालूम कि कौन सा सवाल कब और कहां उठाना चाहिए।”
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बृजभूषण ने कहा, “सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जेकर में बहत्तर छेद। 1971 में कांग्रेस ने 92 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बिना शर्त छोड़ दिया था। ऑपरेशन सिंदूर जिस समस्या को लेकर किया गया, वह भी कांग्रेस की ही देन है। राहुल को उचित मंच पर ऐसे सवाल उठाने चाहिए, न कि राष्ट्र के मनोबल को गिराने वाले बयान देने चाहिए।”
बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती संघ की मौजूदा स्थिति पर भी बात की और दावा किया कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। उन्होंने कहा, “अब कुश्ती संघ को सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है। एशियन चैंपियनशिप वियतनाम में होनी है और इसके लिए प्रतिभागी पूरी तैयारी में जुटे हैं। बच्चों में जो निराशा थी, वह अब खत्म हो रही है और कुश्ती फिर से पटरी पर लौट रही है।”
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) बीते कुछ महीनों से विवादों और अनिश्चितताओं से घिरा रहा है। अगस्त 2023 में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने डब्ल्यूएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि समयसीमा के भीतर चुनाव नहीं कराए गए थे। इसके बाद दिसंबर 2023 में संजय सिंह अध्यक्ष बने, लेकिन खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया। हालांकि अब बृजभूषण का कहना है कि सरकार और संगठन के बीच कोई टकराव नहीं है और कुश्ती का भविष्य उज्ज्वल है।
इस तरह बृजभूषण शरण सिंह ने न केवल राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया बल्कि देश में खेल और राष्ट्रवाद को लेकर विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में बोले शशि थरूर: “सरकार के लिए काम नहीं करता हूं, पर कार्रवाई सही थी”
मन की बात-‘फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव’
मन की बात: मधुमक्खी पालन और बढ़ते शहद उत्पादन को लेकर खुश पीएम मोदी !



