शराब नीति घोटाला: सिसोदिया से पूछताछ जारी, गोपाल राय गिरफ्तार    

बीजेपी बोली भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने की कोशिश 

शराब नीति घोटाला: सिसोदिया से पूछताछ जारी, गोपाल राय गिरफ्तार    
दिल्ली में हुए नई शराब नीति घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई के सामने आज यानी रविवार को पेश हुए। उनसे पूछताछ जारी है। इससे पहले वे राजघाट पहुंचे। सिसोदिया ने शंका जाहिर की थी कि आज सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और बीजेपी सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। मुझे यकीन है कि आज मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है. एक ओर जहां सिसोदिया से पूछताछ हो रही है। वहीं,आप नेता सीबीआई ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे है।  गोपाल राय को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि CBI ने सिसोदिया को पिछले रविवार को ही तालाब किया था। लेकिन सिसोदिया ने समय का हवाला देकर पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद CBI ने नई तारीख 26 फरवरी को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया से पूछताछ मामले में कहा कि वे कट्टर ईमानदार नेता है।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के सीबीआई ऑफिस जाने पर ट्विट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि  मनीष चिंता मत करिये,हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बच्चों पढ़ाई से जी नहीं चुराना। अगर मै मुझे पता चला कि आप लोग पढ़ाई नहीं कर रहर हैं तो मै जेल में खाना छोड़ दूंगा।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने पर उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने पर मदद नहीं मिलेगी। आप ने शराब नीति घोटाले में कोई जवाब नहीं दी। इससे साफ़ है कि उन्होंने सच छुपाने बकी कोशिश की है। उन्हें  सीबीआई बको जवाब देना चाहिए ,इवेंट मैनेजमेंट की जरुरत नहीं है।
ये भी पढ़ें

 

तांगेवाले अतीक का अतीत भयानक, ऐसा बना जुर्म की दुनिया का बादशाह   

चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे डेनिश क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस

Exit mobile version