23 C
Mumbai
Sunday, January 25, 2026
होमक्राईमनामानेता के घर सीबीआई रेड के बाद सोशल मीडिया पर उतरी आम...

नेता के घर सीबीआई रेड के बाद सोशल मीडिया पर उतरी आम आदमी पार्टी, भाजपा पर हमला !

पार्टी का कहना है कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक प्रमुख विपक्षी ताकत के रूप में देखने लगी है और इसी वजह से वह डर गई है।

Google News Follow

Related

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिए आम आदमी पार्टी का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के कुछ दिनों के बाद ही गुरुवार (17 अप्रैल) की सुबह CBI ने उनके घर पर छापेमारी की। आम आदमी पार्टी की और से इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पिछले गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की मजबूत मौजूदगी से घबराकर भाजपा ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवाया था। अब जब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो CBI को उनके पीछे लगा दिया गया है।”

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बयान जारी कर कहा, “गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI पहुंची है। केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना लिया, लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं है। गुजरात में भाजपा की हालत पतली हो रही है। जैसे ही दुर्गेश पाठक को वहां की जिम्मेदारी दी गई, जिस पर भाजपा बौखला गई है।”

दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, “आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में ‘आप’ ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों में भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।”

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, “गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, यह भाजपा की डर से निकली हुई साजिश है। भाजपा जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज, CBI की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है।”

पार्टी का कहना है कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक प्रमुख विपक्षी ताकत के रूप में देखने लगी है और इसी वजह से वह डर गई है। पार्टी के अनुसार, यह छापेमारी इस बात का संकेत है कि भाजपा ‘आप’ के निरंतर विस्तार से घबरा चुकी है।

बता दें की आम आदमी पार्टी द्वारा गुजरात में अपनी शक्ती एकत्रित करने से पूर्व कांग्रेस का राष्ट्रिय अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गाँधी ने घोषणा की थी की भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई जारी है। साथ ही उन्होंने कहा था, विचारधारा के अनुसार केवल कांग्रेस ही भाजपा की विरोधक है। लेकीन ताजा घटना की तर्ज पर आम आदमी पार्टी गुजरात में विरोधी दल के रूप में प्रोजेक्ट करने में लगी है। फ़िलहाल हम इतना ही  कह सकते है की लड़ाई विरोधी दल की है लेकीन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में है।

यह भी पढ़ें:

America: नशीली दवा और 2.3 दशलक्ष डॉलर्स की ठगी में भारतीय मूल का डॉक्टर दोषी

बेटी को दिखाया दुल्हन और बेवा मां से कराया निकाह, मेरठ का चौंकाने वाला केस।

रंगदारी का आरोपी विधायक हुआ कोर्ट में सरेंडर !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,357फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें