24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाकनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने इंदिरा गांधी की हत्या का मनाया जश्न ...

कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने इंदिरा गांधी की हत्या का मनाया जश्न   

कनाडा में  इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने के मामले में भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने कड़ी निंदा की है।

Google News Follow

Related

कनाडा में भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने का मामला सामने आया है।  इस कार्यक्रम में इससे जुडी एक झांकी भी निकाली गई। इस घटना पर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने कड़ी निंदा की है। बता दें कि दो दिन पहले ही “ऑपरेशन ब्लू स्टार” की बरसी थी। इस ऑपरेशन के तहत खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके समर्थकों को मार गिराया गया था।इससे पहले भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले कनाडा में स्थित दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों ने उपद्रव किया था जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

वहीं भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने कहा कि कनाडा में इस तरह की हिंसा को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने और नफरत की कोई जगह नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कनाडा में  आयोजित कार्यक्रम की इस खबर से मै डर गया हूं। जहां भारत की प्रधानमंत्री की इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया। कनाडा में इस तरह की हिंसा को दिखाना और नफरत की जगह  नहीं है। मै ऐसी किसी भी घटना को निंदा करता हूं। बताते चले कि 31 अक्टूबर 1984 में इंदिरा गांधी को उनके अंगरक्षकों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है इंदिरा गांधी खून से सनी साड़ी पहनी हुई हैं। और उनके सामने  एक व्यक्ति  बंदूक ताने हुए खड़ा है। और उसके पीछे बदला लिखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में आयोजित एक परेड का है। जो जो चार जून को निकाली गई थी। यह परेड पांच किलोमीटर लंबी थी।

ये भी पढ़ें 

 

लिव इन पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबाले टुकड़े, मिक्सी में पीस लगाया ठिकाने

कोल्हापुर हिंसा मामले में कुल 36 आरोपी गिरफ्तार, पूरे इलाके में धारा 144 लागू

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें