CM योगी का ज्ञानवापी मस्जिद पर सवाल, कहा-त्रिशूल का मस्जिद में क्या काम? 

सीएम योगी ने कहा कि "अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद खड़ा हो जाएगा।      

CM योगी का ज्ञानवापी मस्जिद पर सवाल, कहा-त्रिशूल का मस्जिद में क्या काम? 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। बता दें कि आजकल वाराणसी  ज्ञानवापी मस्जिद सुर्ख़ियों में है। हिन्दू पक्ष ने इसका सर्वे करने के लिए याचिका दायर की गई थी ,लेकिन हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए 3 अगस्त पर अपना फैसला सुनाएगी। इस बीच सीएम योगी ने इस मामले पर सवाल खड़ा किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद खड़ा हो जाएगा। मुझे लगता है कि भगवान में दृष्टि दी है ,वो देखे न कि त्रिशूल मजिस्द में क्या कर रहा है। ज्योर्तिलिंग है , देव प्रतिमाएं है पूरी दीवारें चिल्ला चिल्लाकर क्या कह रही है। ये प्रस्ताव मुस्लिम समुदाय से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है इसका समाधान  होना चाहिए। “
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी से जुड़ा मामला अदालत में है। श्रृंगार गौरी क्षेत्र में पूजापाठ करने के लिए कुछ महिलाओं ने अनुमति मांगी थी। साथ ही  परिसर का सर्वे करने की भी  मांग की गई थी। जिला अदालत के आदेश पर सर्वे का काम शुरू किया गया था लेकिन मुस्लिम समुदाय ने इस पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस अभी रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें 

कांवड़ियों पर पत्थरबाजी से सीएम योगी नाराज, SSP प्रभाकर चौधरी का तबादला  

जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग, ASI समेत चार की मौत, आरोपी गिरफ्तार      

सेलिना जेटली पर पाक समीक्षक के दावे पर विदेश मंत्रालय सख्त, जांच की मांग       

Exit mobile version