आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कानपुर आएंगे। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से वीएसएसडी कॉलेज पहुंचेंगे और यहां बौद्धिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 2 घंटे तक सीएम योगी भिन्न-भिन्न योजनाओं को लेकर बात करेंगे। जिसमें निकाय चुनाव से पहले 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।जनसभा में करीब 30 हजार लोगों को सीएम संबोधित करेंगे। मंच से सीएम के रिमोट से बटन दबाते ही परियोजना का शुभारंभ होगा।
आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे। विजन-2047 सेल्फी प्वाइंट में वे सेल्फी भी ले सकते हैं। इसकी भी तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम में 3 प्रबुद्धजनों को भी मंच से बोलने का मौका दिया जाएगा। इसमें काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के वाइस चेयरमैन आरके जालान, पीपीएन कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डा. प्रमिला अवस्थी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एएस प्रसाद सीएम के सामने अपनी बात रखेंगे। निकाय चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें कि सीएम अपने संबोधन में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का वीडियो भी लॉन्च करेंगे। इसके बाद कानपुर स्मार्ट सिटी की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे। मंच के पीछे विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यहां बनाए गए सभी 10 स्टॉल का सीएम निरीक्षण करेंगे। स्मार्ट सिटी की तरफ से नाला सफाई के लाया गया रोबोट, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनवाई गई आधुनिक ठेले, मेट्रो द्वारा किए गए तमाम कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है। कानपुर मेट्रो के स्टॉल पर सॉविनियर आइटम्स की बिक्री भी की जाएगी। प्रबुद्धजन सम्मेलन में 11 विभागों के 12 हजार 500 लाभार्थी को भी बुलाया गया है। इसमें स्वनिधि व आवास योजना के 5500, उज्जवला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी लाए जाएंगे।
ये भी देखें