महाराष्ट्र में प्रतापगढ़ी पर रार: आशीष राव देशमुख ने पद से दिया इस्तीफा  

महाराष्ट्र में प्रतापगढ़ी पर रार: आशीष राव देशमुख ने पद से दिया इस्तीफा  

इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र कोटे से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जाना कांग्रेस को पड़ता दिख रहा है। जहां कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को नाराजगी भरा पत्र लिखा है तो महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव आशीष राव देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में नगमा, पवन खेड़ा और पृथ्वीराज चव्हाण ने नाराजगी जताई थी। लेकिन,अब यह रार इस्तीफे तक पहुंच गई है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाराजगी जताई है। देशमुख ने इसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि बाहरी उम्मीदवारों को थोपने से पार्टी कोई विकास नहीं होगा। आशीष राव देशमुख ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भी भेजा है। उन्होंने इसे अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

बता दें कि इस संबंध में कांग्रेस नेता विश्वबंधु राय ने भी  सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। जिसमें पूछा गया है क्या अब पार्टी को कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं। क्योंकि इमरान प्रताप गढ़ी ने हाल में कांग्रेस ज्वाइन की है। उन्होंने यह भी किया कि छह लाख वोट से हारे नेता को अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष बना दिया गया। ऐसे कई सवाल उन्होंने पत्र के माध्यम से सोनिया गांधी से पूछा है।

ये भी पढ़ें 

इमरान प्रतापगढ़ी की राज्यसभा उम्मीदवारी: कांग्रेस पर पड़ेगी भारी?

जब PM मोदी ने भीड़ में पेंटिंग लेकर खड़ी लड़की के लिए रुकवाई गाड़ी!   

Exit mobile version