27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमराजनीतिसुनक पर बयान: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनों को ही दिखाया आइना

सुनक पर बयान: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनों को ही दिखाया आइना

   ऋषि सुनक के ब्रिटेन का  पीएम चुने जाने पर उठाये थे कई सवाल  

Google News Follow

Related

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम क्या चुने गए भारत में राजनीति शुरू हो गई। कांग्रेस के दो नेताओं ने सुनक के पीएम चुने जाने पर भारत को लंबी चौड़ी सलाह दे डाली। इस बीच कांग्रेस के ही नेता ने अपने नेता को आईना दिखाया। ये दोनों नेताओं के अलावा कश्मीर की नेता महबूबा मुफ़्ती ने कई सवाल उठाये हैं।

गौरतलब है कि शशि थरूर ने एक ट्ववीट कर उम्मीद जताई थी भारत भी अपने यहां अल्पसंख्यक को सर्वोच्च पद देगा। इसी तरह पी चिदंबरम ने सुनक को ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर कई तरह का सवाल उठाया था। जिस पर पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दोनों नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत को किसी से सबक लेने की जरुरत नहीं है। भारत अल्पसंख्यक के कई व्यक्ति राष्ट्रपति और कई राज्यों में मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अनेकता में एकता की जीती जागती मिसाल है। जयराम रमेश ने कहा कि हमारे देश में  जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद और अब्दुल कलाम राष्ट्रपति रह चुके हैं। जबकि बरकतुल्ला खान राजस्थान और ए आर अंतुले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बीच वेस्ट बंगाल की टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एक ब्रिटिश एशियाई को शीर्ष पद पर चुनने के लिए मुझे ब्रिटेन गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत अधिक सहिष्णु हो और सभी धर्मों सभी पृष्ठभूमियों को अधिक स्वीकार करें।
ये भी पढ़ें 

पीएम पद की रेस में भारतवंशी ऋषि सुनक सबसे आगे

बिना सबूत के पति को शराबी और चरित्रहीन कहना क्रूरता

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें