27 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाराहुल गांधी ने US में बताया किस वजह से आप का नहीं...

राहुल गांधी ने US में बताया किस वजह से आप का नहीं कर रहे सपोर्ट 

कांग्रेस से दिल्ली छीनी उसके बाद पंजाब पर भी काबिज हो गई। कई राज्यों में पार्टी कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। जिसमें गुजरात, गोवा और हिमाचल ऐसे राज्य जहां आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट में सेंधमारी की है।

Google News Follow

Related

अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी इस दौरान बीजेपी पर हमलावर हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी कांग्रेस क्यों नहीं अरविंद केजरीवाल को साथ ले रही है। अमेरिका में विपक्षी एकता पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सभी राजनीति दलों के संपर्क में है। जो कुछ छूटे हुए हैं उन्हें भी आगे चलकर साथ में ले लिया जाएगा। वाशिंगटन डीसी में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल को समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में अफसरों की नियुक्ति और तबादले को लेकर जारी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया था। जिसमें कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में अफसरों की नियुक्ति और तबादला और का अधिकार दिल्ली की सरकार को है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए अध्यादेश लाया है। यह अध्यादेश लोकसभा में पास होना तय है लेकिन राज्यसभा में बीजेपी को इस अध्यादेश को पास कराने में मुश्किलों का सामना कारना पड़ेगा। क्योंकि बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। इसलिए  केजरीवाल घूम घूमकर  समर्थन मांग रहे हैं। एक दिन पहले ही केजरीवाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भेंट कर समर्थन मांगा था। जहां उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस संबंध में बात करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से समय मांगा है।

इस बारे में राहुल गांधी ने कहा कि ये पार्टी का आंतरिक मामला है। इस पर चर्चा की जा रही है। विपक्ष एकजुट है लेकिन यह मामला थोड़ा पेंचीदा है।  क्योंकि कई राज्यों में हम विपक्ष दलों से भी लड़ रहे हैं। जिसकी वजह से यह मामला फंसा हुआ है। गिव और टेक का मामला है। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में लगा की आप के साथ कांग्रेस विपक्ष को और मजबूत कर सकती है लेकिन बाद में पार्टी को समझ में आया कि अगर कांग्रेस का सबसे ज्यादा नुकसान किओ किया है तो वह है आम आदमी पार्टी।

बताते चले कि आप ने कांग्रेस से दिल्ली छीनी उसके बाद पंजाब पर भी काबिज हो गई। कई राज्यों में पार्टी कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। जिसमें गुजरात, गोवा और हिमाचल ऐसे राज्य जहां आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट में सेंधमारी की है। माना जा रहा है कि दोनों एक साथ हो गई तो कांग्रेस पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें 

विपक्ष में मतभेद,कांग्रेस के साथ गेम

मुस्लिम परोपकार बिल में दुबके, चीन तोड़ रहा मस्जिद

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें