आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा पर संसद परिसर में एक कौवा ने हमला कर दिया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन पर बात करते हुए राघव चड्डा के सिर में कौवे ने चोंच मारकर उड़ गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीजेपी सहित सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे पुरानी कहावत झूठ बोले कौआ काटे कहावत से जोड़कर मजा ले रहे हैं। बहरहाल राघव चड्डा को ज्यादा गंभीर चोंटे नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की है। राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले राघव चड्डा किसी फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान कौवे ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले से राघव चड्डा चौंक गए और कौवे के हमले से बचने के लिए नीचे झुके गए। इसी दौरान न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के फोटोग्राफर ने इस वाकये को अपने कैमरे में कैद कर लिया। और फिर क्या था यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दिल्ली बीजेपी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए राघव चड्डा पर तंज कसा है। उसने लिखा है कि ऐसा केवल सूना जाता था कि झूठ बोले कौआ काटे,आज देख भी लिए झूठे को कौआ ने काटा है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा है लोकतंत्र पर सीधा हमला, संसद परिसर में आप नेता के सिर पर कौआ ने चोंच मार गया पारी कौआ ।
ये भी पढ़ें
कारगिल दिवस पर रक्षा मंत्री की हुंकार” जरूरत पड़ी तो LOC भी पार करेंगे”
अविश्वास प्रस्ताव: PM मोदी की सही साबित हुई भविष्यवाणी” फिर…