एक ओर जहां आप पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया है तो दूसरी ओर दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी है। शनिवार को पुलिस ने उन्हें लेकर सरकारी आवास पर पहुंची है। सिसोदिया सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक पत्नी से मिलने की अनुमति दी है।
शुक्रवार को कोर्ट ने सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें उस सरकारी आवास पर लेकर पहुंची जो आप नेता आतिशी को आवंटित किया गया है।इससे पहले यह सरकारी आवास मनीष सिसोदिया को उप मुख्यमंत्री रहने पर आवंटित था। शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किये गए मनीष सिसोदिया छह घंटे तक पुलिस हिरासत में ही रहेंगे। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी है। सिसोदिया ने कोर्ट से पांच दिन के लिए मिलने की अनुमति मांगी थी।
इससे पहले भी जून में सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी के मिलने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी तब कोर्ट ने इसके लिए अनुमति दी थी। वहीं इसी मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। उन्हें अब 24 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट से शुक्रवार को बाहर निकलने पर उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि केरीवाल को गिरफ्तार ही नहीं किया जाएगा बल्कि ये लोग केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने केजरीवाल को समन भेजा था, लेकिन उन्होंने व्यस्तता के कारण पेश नहीं हो सके थे।
ये भी पढ़ें
आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा, कांग्रेस नेताओं को राम और हिंदुत्व से नफरत
राहुल-प्रियंका गांधी के निशाने पर बड़े उद्योगपति, जाने इनके बारे में क्या कहा?