रत्नागिरी में गोमांस बंदी की मांग; फूट पड़ा हिंदू समाज का गुस्सा !

कोकण भाग में बारिश काफी तेज है, इतनी की सरकार ने यहाँ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ऐसी भरी बारिश के बीच सकल हिन्दू समाज इकट्ठा होकर गौ हत्या बंदी के लिए मोर्चा निकाला गया।

रत्नागिरी में गोमांस बंदी की मांग; फूट पड़ा हिंदू समाज का गुस्सा !

Demand for beef ban in Ratnagiri; Hindu society got angry!

रत्नागिरी जिले में भाजपा नेता निलेश राणे की नेतृत्व में सकल हिन्दू समाज ने भव्य मोर्चा निकला है। गौ हत्या करने वाले आरोपियों पर करवाई कर जल्द से जल्द सभी कत्लखानों को बंद करने और ध्वस्त करने की मांग समाज द्वारा की गयी है।

इस आंदोलन में रत्नागिरी से बड़े पैमाने पर हिन्दू समाज एकत्रित हुआ है। कई तरुण, महिला, वृद्ध, इस आंदोलन में गौ हत्या विरोधी प्लेकार्ड के साथ नारे देते हुए दिख रहे है। इस विषय पर रत्नागिरी का हिन्दू समाज बड़े स्तर पर आक्रोशित दिखाई दे रहा है। इस बीच निलेश राणे ने भी अपनी आक्रामक शैली में भाषण देकर आंदोलन को तेज किया है।

बता दें की कोकण भाग में बारिश काफी तेज है, इतनी की सरकार ने यहाँ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ऐसी भरी बारिश के बीच सकल हिन्दू समाज इकट्ठा होकर गौ हत्या बंदी के लिए मोर्चा निकाला गया। जानकारी के अनुसार ये मोर्चा मारुती मंदिर से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक ले जाया गया, जिसमें कई हिन्दू संगठनों ने भाग लिया।

अपने आक्रामक भाषण में उन्होंने बलवले नाम का उद्योगपती गौ हत्या के मामलों का सूत्रधार होने की बात की है। उनका कहना है की गौ हत्या के मामले में उसे कई बार गिरफ्तार भी कर लिया गया है, परन्तु अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है।

यह भी पढ़े-

मायावती पहुँची चेन्नई; तमिलनाडु के सुरक्षा व्यवस्था पर जताई चिंता !

Exit mobile version