24 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमदेश दुनियाराहुल​ गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर...

राहुल​ गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका!

इस याचिका में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं​|​ इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है​|​ यह याचिका ​भाजपा​ नेता ​सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है​|​

Google News Follow

Related

दिल्ली हाई कोर्ट में राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका दायर की गई है​|​ इस याचिका में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं​|​ इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है​|​ यह याचिका ​भाजपा​ नेता ​सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है​|​ कोर्ट ने याचिका भी दायर कर दी है​|​ इस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है​|​

​​​लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है|दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि कोर्ट उनकी नागरिकता रद्द करने का आदेश दे​|​राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं​|​ उनके पास अंग्रेजी पासपोर्ट भी है​|​

इस याचिका में ऐसा दावा किया गया है​|​ यह भी मांग की गई है कि कोर्ट इस संबंध में केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगे​|​ राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज की गई थी​|​ हालांकि, इस याचिका पर कोई फैसला नहीं लिया गया है​|​

2003 में इंग्लैंड में बैकअप लिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना हुई​|​ इस कंपनी के डायरेक्टर राहुल गांधी थे​|​ इस कंपनी ने साल 2005 और 2006 का टैक्स चुकाया है​|​ सुब्रमण्यम स्वामी ने इस याचिका में आरोप लगाया है कि इसे भरते समय राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है​|​ इस याचिका से एक नया विवाद खड़ा होने की भी आशंका है​|​

​राहुल गांधी फिलहाल लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं| ऐसे समय में उनके खिलाफ नागरिकता रद्द करने की याचिका दायर की जा रही है| ऐसे में राहुल गांधी की परेशानी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता| इसी बीच ये याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई है| इसके मुताबिक अगले हफ्ते इस पर सुनवाई होने की संभावना है| इसके अलावा इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के रुख पर भी सबका ध्यान गया है|

यह भी पढ़ें-

Kolkata Doctor Rape and Murder: ऑटोप्सी रिपोर्ट को लेकर पांच बड़ा दावा!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,291फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें