दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से नए साल पर हुई मुलाकात !, वीडियो जारी!

इंस्टाग्राम पर डाले गए उनके वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश भर में टूर के बाद भारत की महानता के बारे में बातें करते हुए दिख रहे हैं| इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि जब उन्होंने पूरे देश में टूर किया तो पता चला कि 'भारत महान' क्यों कहा जाता है|

दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से नए साल पर हुई मुलाकात !, वीडियो जारी!

Diljit-Dosanjh-met-PM-Modi-on-New-Year-video-released

नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री से मिलने के बाद दोसांझ ने एक वीडियो जारी कर इसे यादगार मुलाक़ात बताया| वहीं, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दोसांझ से बातचीत को ज़बरदस्त बताते हुए उन्हें परंपरा और प्रतिभा का ज़बरदस्त मेल और बहुआयामी व्यक्तित्व वाला शख़्स करार दिया| पिछले साल 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू हुआ दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर 31 दिसंबर को लुधियाना में ख़त्म हुआ| जब से उनका ये टूर शुरू हुआ, तब से लगातार कई विवाद सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया में छाए रहे|

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की ओर से जारी वीडियो में वह फूलों के एक गुलदस्ते के साथ एंट्री करते नज़र आ रहे हैं| पीएम मोदी को देखते ही वो सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार कर रहे हैं| दूसरी ओर, पीएम मोदी भी ‘सत श्री अकाल’ कहते हुए सिंगर का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं|

दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”2025 की ज़बरदस्त शुरुआत| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एक बेहद यादगार मुलाक़ात|” इंस्टाग्राम पर डाले गए उनके वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश भर में टूर के बाद भारत की महानता के बारे में बातें करते हुए दिख रहे हैं| इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि जब उन्होंने पूरे देश में टूर किया तो पता चला कि ‘भारत महान’ क्यों कहा जाता है|

इसमें वह योग पर भी चर्चा करते दिख रहे हैं|वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं योग में अद्भुत शक्ति है, जिसे इसका अनुभव है वही इसे जान सकता है| इस वीडियो के आख़िर में दिलजीत दोसांझ प्रधानमंत्री मोदी के सामने गुरु नानक पर एक गाना गाते हुए भी दिख रहे हैं|

वहीं दिलजीत के गाते समये प्रधानमंत्री मोदी दोनों के बीच रखी छोटी मेज़ पर उंगलियों से ताल देते दिखे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाक़ात की तस्वीरें साझा की| उन्होंने गुरुमुखी में ट्वीट किया,” दिलजीत दोसांझ से बातचीत शानदार रही|वो सचमुच बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक हैं|प्रतिभा और परंपरा का मेल|हमने संगीत, संस्कृति और कई चीजों पर बातें कीं|”

दिलजीत दोसांझ: ट्रोलिंग, हिदायतों और तंज के पंगे में उलझा गायक का टूर23 दिसंबर 2024 ‘दिलजीत ने उन लोगों की शर्मिंदगी दूर की जो पंजाबी होना शर्म समझते थे’ – ब्लॉग26 अक्टूबर दिलजीत दोसांझ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुलाकात पर लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

कवलजीत सिंह नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,.” एंड! सैल्यूट टु दिलजीत. पूरी तरह निगेटिव पीआर को चुप करने का क्या शानदार तरीका है| हमें और आत्मविश्वासी बनाने के लिए धन्यवाद|” साल 2020 में जब नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने अपना आंदोलन शुरू किया था तो उन्होंने किसानों का समर्थन किया था|

उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों का समर्थन करते हुए लिखा था,” हम सभी किसान समुदाय के साथ खड़े हैं| पंजाब के सभी आयु वर्ग का हर व्यक्ति किसानों के साथ खड़ा है| लोग पास हुए बिल को सही कह रहे हैं, कम से कम किसानों से बात करने की कोशिश करें|”

यह भी पढ़ें-

मुंबई से कोंकण-गोवा जाने वालों के लिए खुशखबरी, 26 जनवरी से मिलेगी ये नई सुविधा​!

Exit mobile version