फिलहाल अमेरिका में चुनाव की वजह से माहौल गर्म है। चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप पर 20 वर्षीय मैथ्यू क्रूक्स के हमला ने पूरे देश और दुनिया की नजरे डोनाल्ड ट्रंप पर टिकी हुई है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वाइस प्रेसिडेंट सीट के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। इस चुनाव में जेडी व्हेन इस रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से वाइस प्रेसीडेटशिप पर दावा ठोंकते दिखेंगे। इसके बाद अमेरिका में कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सबसे बड़े आलोचक को ही अपना वाइस प्रेसीडेटशिप का उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें:
राष्ट्रपति चुनावी प्रचार रैली: “भगवान जगन्नाथ” ने डोनाल्ड ट्रम्प की जान बचाई! – राधारमण दास
कौन है जेडी वेंस?: दरसल जेडी वेंस अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी के नेता है। साथ जी जेडी वेंस ओहायो से चुने गए सेनेटर भी है। जेडी वेंस कई बार अपने ही नेता डोनाल्ड ट्रम्प पर तंज कसते और उनकी आलोचना करते नजर आए है, जिसके बाद ट्रंप के राष्ट्राध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहते उनका चुना जाना मुश्किल था। पर डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी को अपना वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार चुना जो की विरोधियों के लिए भी चौकानेवाला फैसला साबित हुआ।
बात दें की जेडी वेन्स ओहायो के जानेमाने लेखक और निवेशक है। इसी के साथ उनकी ओहायो के कौटुंबिक रिश्तों और संघर्ष पर लिखी हिलबिली एलेगी इस विख्यात पुस्तक पर 2020 में हॉलीवुड मूवी भी बन चुकी है। जेडी की पत्नी उषा चिलुकुरी भारतीय वंश की, जो अमेरिका के सर्वोच्च न्यायलय में काम कर चूँकि है। उषा और जेडी वेंस केंटुकी यूनिवरसीटी में एक साथ पढ़े है। इससे पहले उषा डेमोक्रेटिक पार्टी की रजिस्टर्ड मेंबर रह चुकी है।
जेडी ने उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी और डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी के साथ उन्होंने अपने एक्स हैंडल से कहा है, “बस कृतज्ञता से अभिभूत हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के साथ दौड़ना कितना सम्मान की बात है। उन्होंने एक बार शांति और समृद्धि प्रदान की, और आपकी मदद से, वह इसे फिर से जीत की ओर आगे करेंगे।”
यह भी पढ़े-
Bihar: वीआईपी प्रमुख के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या से बिहार में राजनीति भूचाल!