पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन समारोह में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के द्वारका में आयोजित किया गया था। पीएम मोदी ने इस दौरान रावण के पुतले का दहन किया।
पीएम मोदी ने इस मौके पर देशवासियों को सजग करते हुए हुए कहा कि” भारत को पहले से और अधिक सतर्क हो जाना चाहिए। ये लोगों को ध्यान देना चाहिए कि रावण का ये दहन सिर्फ पुतले का दहन न हो। यह दहन उस विकृति का हो जिसके कारण समाज में सौहार्द बिगड़ता हो। यह दहन हो जो जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मां भारती को बांटने का प्रयास करते हैं। यह दहन हो उस विचार का, जिसमें विकास की जगह स्वार्थ निहित हो। ”
गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने उस समय बयान दिया, जब विपक्ष जाति जनगणना के लिए कह रहा है। विपक्ष का कहना है कि जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक़.इससे पहले भी पीएम मोदी ने जाति जनगणना को समाज को बांटने वाला बता चुके हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान अयोध्या मंदिर में बन रहे भव्य मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। अयोध्या की अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजा हर स्वर विश्व को हर्षित करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में भगवान राम को विराजने में बस कुछ ही महीने बचे हैं।
ये भी पढ़ें
शाही दशहरा उत्सव: कोल्हापुर का ऐतिहासिक ऐतिहासिक सीमोल्लंघन समारोह प्रारंभ !
सरकार को चेतावनी: शरद पवार ने कहा, ‘युवा संघर्ष यात्रा को नजरअंदाज किया तो सत्ता…’!
डॉ.अम्बेडकर के ‘वे’ दो भाषण बार-बार पढ़ने लायक हैं…”; मोहन भागवत का बयान!