सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने मंगलवार को विपक्ष के 14 राजनीतिक दलों को बड़ा झटका दिया। ये राजनीति दल सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए इस पर सख्ती बरतने की बात कही थी। जिस सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आम लोगों और नेताओं में कोई अंतर नहीं है। इसलिए नेताओं के लिए अलग से कोई कानून नहीं होगा। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने अपनी याचिका वापस ले ली।
गौरतलब है कि विपक्ष के 14 राजनीति दलों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों की याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप ये कहते हैं कि विपक्ष का महत्व कम हो गए हैं तो इसे राजनीति से ही ठीक किया जा सकता है कोर्ट में नहीं। याचिका में इन दलों गिरफ्तारी,रिमांड और जमानत के संबंध में नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी।
कोर्ट ने कहा कि तथ्यों के बिना कोई गाइडलाइन जारी करना बहुत ही खतरनाक होगा। बता दें कि 14 विपक्षी दलों ने जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
ये भी पढ़ें
मुस्लिम नेताओं ने क्यों की अमित शाह की तारीफ़,जानिए क्या है माजरा?
एशिया के सबसे धनवान शख्स मुकेश अंबानी, गौतम अडानी इस स्थान पर
महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे मैं कारतूस हूं, मैं झुकेगा नहीं घुसेगा – देवेंद्र फडणवीस