प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा है।ईडी ने हेमंत सोरेन को रांची के क्षेत्रीय ऑफिस में पेश होने को कहा है। उन्हें 24 अगस्त को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी सोरेन से उनके और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने सोरेन को आठ अगस्त को समन भेजकर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था।
जिसके जवाब में हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय में पेश होने के बजाय पत्र लिखकर उसके समन को गैरकानूनी बताया था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि समन वापस लें मै कानूनी सलाह ले रहा हूं। इस मामले में जारी किया गया समन गैर कानूनी है। कानूनी सलाह लेने के बाद ही आगे बढ़ेंगे। इससे पहले भी 8 अगस्त को ईडी ने हेमंत सोरेन को समन जारी किया था और उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के लिये कहा था। लेकिन उन्होंने पेश नहीं हुए थे।
वहीं, बीते साल भी ईडी ने हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी। तब उनसे अवैध खनन मामले में पूछताछ की गई थी। बताते चले कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दो अलग अलग मामलों में आरोपी है जिसकी जांच चल रही है। अवैध खनन मामले में उनका सहयोगी गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
विमल यादव की हत्यारे गिरफ्तार, विपक्ष के कई नेता भी पत्रकार के घर पहुंचे
अजय का दावा: राहुल गांधी फिर अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, प्रियंका वाराणसी के …
44 दिन में बनी भारत की पहली 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, जाने कैसी बनी