29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियाएनडीए की बैठक में दिखा भावुक पल, चिराग पासवान को देखते ही...

एनडीए की बैठक में दिखा भावुक पल, चिराग पासवान को देखते ही पीएम मोदी ने लगाया गले

चिराग पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से बुलाए गए थे।

Google News Follow

Related

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पक्ष और विपक्ष अपना कुनबा मजबूत करने में लगी है। इसी को धीं में रखते हुए जहां एक तरफ बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक हुई तो वहीं दूसरी और दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई। इस दौरान एक ऐसा पल भी देखा गया जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाया।

चिराग पासवान ने इस पल को याद करते हुए खुद को एक बार फिर से हनुमान बताया और कहा, “प्रधानमंत्री ने जिस तरह से मुझे अपने गले लगाया वह निश्चित तौर पर मेरे लिए भी एक बहुत भावुक पल था।” चिराग ने कहा कि जीत का मंत्र यही है कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है और जीतना है क्योंकि मोदी का चेहरा ही सबसे बड़ा चेहरा है।

विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया पर रखा है, इस पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया हमारे देश का नाम है और हमारे देश का नाम कोई राजनैतिक दल अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करे यह बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं इससे पहले इस बैठक में वो पल भी देखने को मिला जब चिराग पासवान अपने विरोधी और चाचा पशुपति पारस के पैर छूते हुए दिखे। जिसपर पशुपति पारस ने उन्हें गले लगा लिया। दरअसल बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से फिलहाल चिराग के चाचा पशुपति पारस सांसद हैं। वहीं, इसी सीट से चिराग पासवान भी अगला लोकसभा चुनाव 2024 इसी सीट से लड़ने का दावा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अपने स्वर्गीय पिता की पार्टी लोजपा में हुई बगावत के बाद चाचा को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से बीजेपी से नाराज हुए चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उसके बाद एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया।

ये भी देखें 

एनडीए के बैठक में भतीजे चिराग ने पैर छूकर लिया चाचा पशुपति पारस का आशीर्वाद

राहुल गांधी नहीं होंगे PM उम्मीदवार! खड़गे ने कहा- हम सत्ता और ….            

OMG 2 का नया गाना ‘ऊंची-ऊंची वादी’ हुआ रिलीज, शिव भक्ति में डूबे दिखे पंकज त्रिपाठी

पीएम मोदी ने वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें