Encounter in UP : ​6 साल में कितने अपराधियों को “ठोंका”? CM योगी ने बताया

अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अब तक हुए एनकाउंटर के आंकड़ों का ऐलान किया है| अतीक मोहम्मद के बेटे असद मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया| उसके बाद भी उत्तर प्रदेश में लगातार एनकाउंटर होते रहे|

Encounter in UP : ​6 साल में कितने अपराधियों को “ठोंका”? CM योगी ने बताया

Encounter in Uttar Pradesh: How many encounters in six years? Chief Minister announced the figures!

लगातार यह बात सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के खात्मे के लिए एनकाउंटर अभियान चला रही है|अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अब तक हुए एनकाउंटर के आंकड़ों का ऐलान किया है| अतीक मोहम्मद के बेटे असद मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया| उसके बाद भी उत्तर प्रदेश में लगातार एनकाउंटर होते रहे|
“हमारी सरकार ने अपराधियों के प्रति शून्य-संवेदनशीलता की नीति लागू की है। मार्च 2017 से सितंबर 2023 तक छह वर्षों में हमने 190 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 5 हजार 591 अपराधी घायल हुए हैं|इस मुठभेड़ में 16 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं|इसलिए, 1478 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं”, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया। वह पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर लखनऊ में बोल रहे थे|​ 
योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए एनकाउंटर देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं|विकास दुबे एनकाउंटर मामला सबसे चर्चित रहा|विकास दुबे भागने ही वाला था कि पुलिस ने उसे मार गिराया|तो वहीं कुख्यात गैंगस्टर अतीक मोहम्मद के बेटे असद मोहम्मद को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया|इसके अलावा, पुलिस हिरासत में हमलावरों के हमले में अतीक और उनके भाई की मौत हो गई थी।
​यह भी पढ़ें-

मोइत्रा के “काले कारनामे” पर TMC की चुप्पी, विवादों से है पुराना नाता   

Exit mobile version