Pakistan: पंजाब असेंबली में नेताओं के बीच हुई मारपीट

इमरान की कोशिश है कि देश में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और उनके खास नेता ने इसका संकेत भी दिया है|  

Pakistan: पंजाब असेंबली में नेताओं के बीच हुई मारपीट

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की असेंबली में मारपीट हुई है| विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए. इमरान खान की पार्टी पीटीआई और शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के विधायकों के बीच मारपीट हुई है| इमरान खान सत्ता से बाहर हो चुके हैं| उनकी जगह पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं|

गौरतलब है कि पंजाब प्रांत की असेंबली में भारी हंगामा हुआ है| पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर पर पीटीआई और पीएमएल​​क्यू के विधायकों ने हमला कर दिया| इमरान खान की कुर्सी जाने से उनकी पार्टी पीटीआई के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं| यही आज पंजाब असेंबली में दिखा|

पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल हुए इमरान खान फिर से सत्ता पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं| वो अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर रहे हैं कि कैसे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे शहबाज शरीफ को हटाकर विपक्ष की उम्मीदों को चकनाचूर किया जाए| इमरान की कोशिश है कि देश में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और उनके खास नेता ने इसका संकेत भी दिया है|

बता दें कि लाहौर हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब विधान सभा को निर्देश दिया था कि राज्य के दूसरे सबसे बड़े प्रांत के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए 16 अप्रैल से पहले मतदान कराया जाए| यह पद उस्मान बजदार के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा है|

यह भी पढ़ें-

Ranbir-Alia married: सासू मां ने दिया सबसे महंगा गिफ्ट

Exit mobile version