ब्रिटिश PM सुनक ने जय सियाराम से किया अभिवादन, अक्षता मूर्ति भी छाई  

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया।    

ब्रिटिश PM सुनक ने जय सियाराम से किया अभिवादन, अक्षता मूर्ति भी छाई  

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया। वहीं उन्होंने भारतीय मूल के पीएम का अभिवादन जय सियाराम बोलकर किया। इसके जवाब में सुनक ने भी जय सियाराम दोहराया। गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर ऋषि सुनक के लिए पारंपरिक नृत्य भी पेश किया गया।

ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आये हुए है। जो सफ़ेद रंग के शर्ट और लंबी स्कर्ट पहन रखी थी। अक्षता इस दौरान पूरी तरह से भारतीय रंग ढंग नजर आई। ऋषि  सुनक दूसरी पीढ़ी के भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक है। जबकि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय  कारोबारी आईटी कंपनी इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति की बेटी हैं।

गौरतलब है पिछले दिनों ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कथावाचक मुरारी बाबू के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।  जिसमें उन्होंने जय सियाराम का जय घोष किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि  मुरारी बाबू में यहां ब्रिटेन का पीएम होने के नाते यहां नहीं आया हूं ,बल्कि एक हिन्दू होने नाते आया हूँ। उन्होंने कहा था  कि हिंन्दू धर्म मेरे लिए आस्था और आध्यात्मिकता  का निजी विषय है। इससे मुझे प्रेरणा मिलती है।

ये भी पढ़ें 

G20: रात्रिभोज में शामिल होंगे नीतीश, ममता बनर्जी और MK स्टालिन   

त्रिमूर्ति का कमाल! जिस काम में लगते 47 साल, उसे भारत ने 6 साल में किया    

सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कमल हासन की प्रतिक्रिया !

संसद भंग करेगी मोदी सरकार? अमोल कोल्हे का बड़ा दावा !

Exit mobile version