Gandhinagar Election: भाजपा की बंपर जीत,बुरी तरह हारी कांग्रेस

Gandhinagar Election: भाजपा की बंपर जीत,बुरी तरह हारी कांग्रेस

file photo

गांधीनगर। गुजरात में हुए हालिया निकाय चुनाव में बीजेपी ने गांधीनगर के नगर निगम चुनाव में कुल 44 में भारतीय जनता पार्टी ने 41 सीटें अपने नाम कर ली हैं। जबकि कांग्रेस ने 2 और आम आदमी पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। अहमदाबाद चुनाव में बीजेपी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की, ओखा नगरपालिका में बीजेपी के खाते में 34 और कांग्रेस की 2 सीटें आई। इसके अलावा बानसकांठा नगरपालिका का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा, जहां की कुल 24 सीटों में से बीजेपी ने 20 सीटें अपने नाम की और कांग्रेस 4 पर सिमट गई। कांग्रेस का प्रदर्शन बस भानवड नगरपालिका में ही अच्छा रहा।

यहां पार्टी ने 24 में से 16 सीटों पर जीत का परचम लहराया। जबकि बीजेपी केवल 8 सीटें ही जीत सकी.गुजरात का यह चुनाव त्रिशंकु साबित होता नजर आ रहा था. कहा जा रहा था कि यहां पर 2016 चुनाव का इतिहास दोहरा सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से चली। SEC के अनुमानित आंकड़े बताते हैं कि चुनाव में करीब 56.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। GMC के 11 वार्डों में 44 सीटों पर हुए चुनाव में 161 उम्मीदवार मैदान में थे। इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री के साथ ही मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था, हालांकि गुजरात की सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी आप खास जादू नहीं दिखा पाई। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। आप ने 40 सीटों पर दांव खेला था. इनके अलावा 14 उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी, 2 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 6 अन्य दलों और 11 निर्दलीय उम्मीदवार थे.

 

 

Exit mobile version